Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री राम और भाइयों के जन्म से शुरू हुई फरेड़ में राम लीला

फरेड़ पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया शुभारंभ

पालमपुर, प्रवीण शर्मा
न्यू वावा सीता राम यूथ क्लब द्वारा शरद नवरात्रों के अवसर पर आयोजित की जाने वाली राम लीला का पहले दिन शुभारंभ हुआ। इस दिन क्लब के सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी का भी सुबह आयोजन किया गया। इसके पश्चात राम लीला का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दिखाया गया कि राजा दशरथ के घर में भगवान श्री राम और उनके भाइयों का जन्म हुआ। इस दौरान  टिंकू विहान,देश राज,कर्म चंद,मोनी,पंकु द्वारा लोगों का मनोरंजन भी किया गया। 

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनूप सोनी,प्रधान नरेश शर्मा, उपप्रधान राकेश कुमार शम्मी, सचिव सतीश कपूर,संजय कपूर,कोषाध्यक्ष चंद्रकांत,सलाहकार प्रवीण शर्मा,कुन्दन शर्मा, प्रवीण कपूर,विवेक शर्मा, काकू चौधरी, ओमी कपूर,विजय भारद्वाज, दलीप चंद,रोहित कपूर,सुमित शर्मा,सन्नी शर्मा,निशाल नरियाल,रमन,अब्बू कपूर,ननु धीमान,अमन धीमान, बॉबी धीमान, अतुल चौधरी,बन्नू कपूर,त्रिलोक चौधरी,निशांत धीमान, सौरभ शर्मा,पंकु कपूर व क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रथम दिन हर वर्ष की भांति फरेड़ पंचायत द्वारा रिवन काट कर राम लीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पंचायत प्रधान सोनू राधा ने सभी गांव वासियों को बधाई दी। इस दौरान उपप्रधान मनोज शर्मा, बार्ड सदस्य डोली देवी,पूजा देवी,अनिता देवी मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा क्लब को आर्थिक सहयोग भी दिया गया।
दूसरे दिन क्या होंगे कार्यक्रम
दृश्य में मारीच का भंगड़खाना टिंकू विहान ओर देश राज द्वारा झांकी का आयोजन।


Post a Comment

0 Comments

 राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश के खिलाफ जंग का एलान