पालमपुर,रिपोर्ट
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के बीएससी तृतीय वर्ष के वनस्पति विज्ञान के 60 विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने इंडो-डच मशरूम प्रोजेक्ट और मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का भ्रमण किया।
डॉ हितेश कुमार सहायक प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवा विज्ञान स्नातक विद्यार्थियों को मशरूम की खेती की विभिन्न तकनीकों से परिचित कराना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने मशरूम की खेती में उपयोग की जाने वाली विभिन्न उपयोगी तकनीकों और युक्तियों को सीखा जिसे वे आगे अपने शैक्षणिक करियर या उद्यमिता में लागू कर सकें।
0 Comments