Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा विद्या भूपिंदर मदर एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा में निशुल्क मेमोग्राफी कैम्प का आयोजन

पालमपुर , रिपोर्ट

समाज सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब पालमपुर ने विद्या भूपिंदर मदर एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को निशुल्क मेमोग्राफी कैम्प का आयोजन किया जिसमे 50 महिलाओं ने अपना टेस्ट करवाया। पालमपुर के एस डी एम डाक्टर अमित गुलेरिया ने रिबन काटकर केम्प का शुभारंभ किया। मुख्यअतिथि अमित गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोटरी संस्था ने पहले पोलियो खात्मे में एक अहम भूमिका निभाई थी अब अन्य क्षेत्रों में रोटरी सराहनीय कार्य कर रही है। पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष संजीव बाघला ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 


 रोटरी क्लब के पूर्व अध्य्क्ष डॉ आदर्श कुमार ने केम्प की महत्वत्ता बारे कहा कि समय रहते अगर मेमोग्राफी से ब्रेस्ट कैंसर का पता लग जाये तो इस का पूर्ण इलाज संभव है।


 क्योंकि बाद में कैंसर का पता चलने पर देर हो गयी होती है और लाखों रुपए खर्च करने के उपरांत भी मरीज हमेशा के लिये असहज हो जाता है। इस मौके पर रोटरी क्लब जालंधर से पूर्व रोटरी जिला गवर्नर एस पी एस ग्रोवर, एडिशनल एडवोकेट जनरल हिमाचल सरकार हिमांशु मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित हुए। 


रोटरी क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सुरिन्दर मोहन ने बताया कि जालन्धर रोटरी क्लब बेस्ट के प्रयासों से पहुंची उनकी स्पेशल केंसर डिटेक्शन वैन के साथ पहुँचे ईजीनियर कुलदीप सिंह तथा रेडियो ग्राफर मुनीष कुमार तथा अन्य टेक्नीशियन ने मदर एंड चाइल्ड हस्पताल की सहयोगी टीम के साथ महिलाओं के टेस्ट किये।

यह रहे उपस्थित

रोटरी आई फाउंडेशन मारंडा के डायरेक्टर डाक्टर सुधीर सलोत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाई के नागपाल, उपाध्यक्ष के जी बुटेल, सचिव जनरल भरत सूद, जी एम राघव शर्मा, स्त्री रोग

विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सलोत्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अलोक, रोटरी क्लब पालमपुर कार्यकारी अध्यक्ष सुरिन्दर मोहन, बी सी अवस्थी, कपिल सूद, डाक्टर वाई एस धालीवाल,

कौस्तव गोयल , संजीव बाघला, अजय शर्मा, एस पी अवस्थी, डाक्टर आदर्श, पंकज जैन, ऋषि संग्राय, वाई आर बख्शी, सुभाष जगोता, अनिल सूद, चेतन पुंज, तुषार शर्मा, रोट्रेक्टर साहिल चित्रा,निशुल सूद, राहुल जगोता, तनवी शर्मा, रितिक शर्मा, रोहित राणा, शिवानी, ,आस्था चौधरी , प्रिया सूद,उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक