Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

द्रमण के युवाओं ने स्वच्छता अभियान छेड़ मनाई गांधी जयंती

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज

युवक मंडल द्रमण ग्राम पंचायत नौहली के युवाओं ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई अभियान को अंजाम दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवक मंडल प्रधान तनुज भरेड़ी की ने की। इस दौरान युवाओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने बाद उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 

युवक मंडल की सचिव रेणुका ने महात्मा गांधी की जीवनशैली पर प्रकाश डाला तथा उनके 'स्वच्छ भारत ' निर्माण के सपने को साकार करने के लिए युवाओं से अपने घरों, गांव व आस पड़ोस को साफ सुथरा रखने की शपथ दिलाई।
इस दौरान युवाओं ने सहकारी सभा के राशन डिपो के आस पास की सफाई कर इस पुण्य कार्य की नींव रखी।
प्रेस सचिव तरुण ने पंचायत के सभी युवाओं, महिला मंडलों भी गांधी जी के इस सपने को साकार करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।


Post a Comment

0 Comments