आनलाइन द्वितीय राज्यस्तरीय योग आसन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया समापन समारोह में
कांगड़ा,संजीव महाजन
आनलाइन द्वितीय राज्यस्तरीय योग आसन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हि.प्र. योग खेल संघ के मुख्य पैटर्न लक्ष्मीदत्त शर्मा, अध्यक्ष लीलाधर शर्मा, सचिव डा. विवेक सूद, तकनीकी अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया।
यह प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुई जिसमें हिमाचल के आठ जिलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समारोह दोपहर तीन बजे हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत डा. विवेक सूद ने प्रार्थना मंत्र व निधि डोगरा ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ कलात्मक योग आसन प्रस्तुति से करी। अध्यक्ष लीलाधर शर्मा ने संघ का परिचय करवाते हुए सभी सदस्यों व योग खिलाड़ी बच्चों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में हिमाचल के सभी जिलों में योग आसन खेल समितियां गठित कर जिला स्तर पर भी योग आसन प्रतियोगिता करवाई जाएगी और हिमाचल के बच्चों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर (ओलम्पिक) में भी ले जाया जाएगा! मुख्य अतिथि डा. जयदीप आर्य (महासचिव राष्ट्रीय योग खेल संघ) का स्वागत करते हुए संघ के पैटर्न लक्ष्मी दत्त शर्मा ने कहा कि आपने समारोह में आकर सभी सदस्यों व योग खिलाड़ीयों को आत्मविश्वास की ऊर्जा से भर दिया है! मुख्य अतिथि डा. जयदीप आर्य (महासचिव राष्ट्रीय योग खेल संघ) , ने अपने शब्दों से सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि बाधाएं आती हैं तो आएं हम अपने योग मार्ग पर चलते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करेंगे! उन्होंने अपने वक्तव्य में योग आसन को खेल में मान्यता देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हिमाचल के लिए सौभाग्य का दिन है कि केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिवस पर हिमाचल प्रदेश योग खेल संघ ने आदरणीय मंत्री को बहुत अच्छा उपहार दिया है।
मुख्य अतिथि ने समारोह के प्रारंभ में कलात्मक योग आसन प्रस्तुत करने वाली योग खिलाड़ी निधि डोगरा कि जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे ओर भी बच्चों को तैयार करने वाले योग कोच व बच्चों को मंच प्रदान करने वाला हि. प्र. योग खेल संघ तथा बच्चों के माता पिता बधाई के पात्र हैं कि अब हिमाचल से योग खिलाड़ी राष्ट्रीय योग आसन खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे! वशिष्ठ अतिथि सुनिल शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और सबका धन्यवाद किया!
अतं में योगी रणजीत सिंह ने योग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर शांति पाठ किया।
योग आसन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा सव-जूनियर वर्ग लड़कियों में प्रथम निधि डोगरा, द्वितीय दिशा डोगरा, तृतीय श्रद्धा रहीं ! सव-जूनियर वर्ग लड़कों में प्रथम विश्वजीत, द्वितीय पियूष बंसल, तृतीय रितिक, चतुर्थ अभिषेक, पंचम संदीप रहे। जूनियर वर्ग लड़कियों में प्रथम आंचल मेहरा रही! सिनियर वर्ग लड़कियों में प्रथम कौशल्या देवी, द्वितीय कमलेश कुमारी, तृतीय मिनाक्षी ठाकुर, चतुर्थ सोनिका देवी रहीं! सिनियर वर्ग लड़कों में प्रथम हितेश, द्वितीय गौरव, तृतीय आर्यन, चतुर्थ ओंकार, पंचम पीयूष रहे! अब यह सारे बच्चे राष्ट्रीय योग आसन खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जो कि 25 से 28 अक्तूबर आनलाइन व 11 से 12 नबम्बर 2021 को अहमदाबाद गुजरात में होगी।
समापन कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि सुनील शर्मा ( सचिव हरियाणा योग खेल संघ), लक्ष्मीदत्त शर्मा ( पैटर्न), अध्यक्ष लीलाधर शर्मा, सचिव डा. विवेक सूद, तकनीकी अध्यक्ष रणजीत सिंह योगी, तकनीकी सदस्य बोबी ठाकुर, अमिता शर्मा, डा. प्रकाश चन्द, नेहा सूद, शशि कुमार, व सदस्य बालक राम, कामलेश्वर उपस्थित रहे।
0 Comments