Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा बालक नाथ होटल एसोसिएशन तलाई की बैठक संपन्न

शाहतलाई ,रिपोर्ट
बाबा बालक नाथ होटल एसोसिएशन तलाई के नवनियुक्त प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में एसोसिएशन की पहली बैठक संपन्न हुई। जानकारी देते हुए बाबा बालक नाथ एसोसिएशन तलाई के सचिव प्रदीप कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन की पहली बैठक में बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई मे कुछ निजी भवन मालिकों द्वारा श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए अपने निजी मकानो में चौक से जबरदस्ती ले जाने पर कड़ा एतराज जताया गया तथा  निर्णय लिया गया कि ऐसे लोगों को शाहतलाई चौक से श्रद्धालुओं को अपने निजी मकानों में ठहराने के लिए ले जाने से से रोका जाए ताकि पंजीकृत होटलों व गेस्ट हाउसो के मालिको आर्थिक हानि न उठानी पड़े ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले ऐसे लोगों को समझाया जाए तथा न मानने पर मामले की शिकायत पर्यटन विभाग मंडी , जिला प्रशासन व पुलिस थाना तलाई में की जाएगी ताकि शाहतलाई मे पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत होटलों व गेस्ट हाउसो  के मालिकों को कोरोनावायरस महामारी के चलते पहले ही आर्थिक तंगी झेलने के बाद और अधिक आर्थिक तंगी न देनी पड़े  ।  
बैठक में निर्णय लिया गया कि शाहतलाई चौक से कोई भी व्यक्ति चाहे उसका होटल अथवा गेस्ट हाउस पर्यटन विभाग में पंजीकृत क्यों ना हो वह भी और अन्य कोई भी व्यक्ति चौक से यात्रियों को नहीं ले जा सकता है।  उन्होंने कहा कि बैठक में उपस्थित करीब एक दर्जन पंजीकृत होटल व गेस्ट हाउस मालिकों ने सहमति जताते हुए निर्णय लिया कि शाहतलाई चौक व अन्य स्थानों से होटलों और गेस्ट हाउस सहित किसी भी निजी भवन में ठहराने के लिए यात्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति अवैध तौर पर अपने निजी कमरों में श्रद्धालुओं को रात्रि ठहराव के लिए ठहरा रहे हैं वे शीघ्र ही गैर कानूनी काम छोड़ दें अन्यथा बाबा बालक नाथ होटल एसोसिएशन द्वारा मामले की जानकारी प्रशासन, पुलिस व पर्यटन विभाग मंडी को दी जाएगी ताकि पंजीकृत होटलों व गेस्ट हाउसो के मालिकों को आर्थिक हानि न उठानी पड़े । इस मौका पर बाबा बालक नाथ होटल  एसोसिएशन तलाई के उपप्रधान अरुण कालिया कोषाध्यक्ष अनीस शर्मा   मुख्य सलाहकार बिहारी लाल गुप्ता   सदस्य आनंद शर्मा   अजय मल्होत्रा   दुर्गादास राजेश शेखर   व  हिमल भारद्वाज सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू 16 से 25 जनवरी तक कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर