Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूल कैम्पस की साफ सफाई

ज्वाली, राजेश कतनौरिया 
मोनाल  इको क्लब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूल कैम्पस की सफाई की व पौधों को सिंचित किया व क्यारियों से फालतू घास निकालकर पुष्प व पौधारोपण किया। 
इस अवसर पर वच्चों ने पर्यावरण पर सुंदर सन्देश देते पोस्टर व पेंटिंग बनाई व उनकी प्रदर्शनी लगाई । इस अवसर  पर इको क्लब प्रभारी अर्चना डोगरा , प्रवक्ता वीना पठानिया,प्रभात सिंह, कुलभूषण डोगरा, जगतार सिंह के इलावा ईको क्लव के छात्र , रागिनी सिंह ,मीनाक्षी , अनमोलदीप , अनुष्का , राहुल , आनिकेत साक्षी , नन्दिनी पलक , रितिका ईशा आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments