ज्वाली, राजेश कतनौरिया
मोनाल इको क्लब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूल कैम्पस की सफाई की व पौधों को सिंचित किया व क्यारियों से फालतू घास निकालकर पुष्प व पौधारोपण किया। इस अवसर पर वच्चों ने पर्यावरण पर सुंदर सन्देश देते पोस्टर व पेंटिंग बनाई व उनकी प्रदर्शनी लगाई । इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी अर्चना डोगरा , प्रवक्ता वीना पठानिया,प्रभात सिंह, कुलभूषण डोगरा, जगतार सिंह के इलावा ईको क्लव के छात्र , रागिनी सिंह ,मीनाक्षी , अनमोलदीप , अनुष्का , राहुल , आनिकेत साक्षी , नन्दिनी पलक , रितिका ईशा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments