Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोहतांग दर्रे पर हुई इस सीजन की पहली ताजा बर्फबारी

मनाली,रिपोर्ट

हिमाचल प्रेदश में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली है। जिसमे कारण प्रदेश के उपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की दौर शुरू हो गया है। रोहतांग दर्रे पर इस सीजन की पहली ताजा बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रे पर हो रही ताज बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई ताथा यात्रियों को सुरक्षा के निर्देश दिए गए। कुंजुम दर्रे सहित स्पीति के लोसर तक बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिससे ग्रांफु काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। कारगिल को जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिससे जांस्कर घाटी का लाहुल से संपर्क कट गया है।

रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों ने भी बर्फ बारी का क्रम जारी है। लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेडी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडि़यों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर व नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

लाहुल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया रविवार सुबह से रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए और दर्रों में बर्फबारी होती देख प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर लेह व काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। उन्होंने कहा प्रशासन सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है।

Post a Comment

0 Comments