पालमपुर,रिपोर्ट
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर द्वारा 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी 152वीं जयंती से लेकर 31 अक्टूबर 2021 तक , आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘विशेष स्वच्छता अभियान’’ विभिन्न गांवों में चलाया जा रहा है । जिसमें गांव की सहभागिता से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस सप्ताह के दौरान पशुपालकों, स्कूल के बच्चों को विशेष स्वच्छता अभियान में सैनिक रैस्ट हाउस, पिछले सप्ताह आवासीय कॉलोनी पालमपुर व पंचायत कलूंड के किसानों पशुपालकों को जागरुक किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी व तकनीकी अधिकारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। सोमवार को संस्थान के वैज्ञानिकों तकनीकीयों प्रशासनिक,कर्मचारियों वर्ग, एवं स्कूल के छात्रों पशुपालकों द्वारा इस अभियान को चलाया गया। इस दौरान सभी किसानों, छात्रों व पशुपालकों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर द्वारा नियमित रुप से आयोजित साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। आम जनता को विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं में विभिन्न समस्यायें पैदा होने के लिए सचेत किया जा रहा है। साप्ताहिक गतिविधियों में, गोद लिए हुए कुछ गांवों के पशुपालाकों को जानकारी प्रदान की जाएगी। स्टेशन प्रभारी डा. गोरख मल ने पशुपालकों , मानव एवं पशु स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता कितनी हितकर है जानकारी उपलब्ध करवाई। अवगत करवाया कि इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्रीय केंद्र द्वारा निरन्तर आयोजित किए जा रहे हैं।
0 Comments