बैजनाथ, रितेश सूद
पंचरुखी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मारपीट और जाति सूचक शब्द कहने का मामला दर्ज किया गया है, जांच अधिकारी ए एस.आई राजमल ने बताया कि चैना राम ने अपनी शिकायत में कहा है,कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब वो होलसु से घाड़ स्कूटी में लिफ्ट लेकर श्रवण कुमार के साथ आ रहा था,तो गांव होलसू में स्वरुप चन्द पुत्र वरडू राम और उसके बेटे शेखर शर्मा ने उसे रोका और अपने घर के गेट के अंदर ले गया,जिसके बाद दोनों बाप बेटे ने उसके साथ मारपीट की,और प्लास्टिक की पाइप से भी पीटा, जिस कारण उसकी दाहिनी टांग,बाजू सहित सिर में भी चोटें आई है,जिस कारण उसने शोर मचाया,जिसे सुनकर सन्तोष कुमार वहां आया और उसे छुडाया।
चैना राम ने बताया कि बाप और बेटे ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी है,औऱ उसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।उसने आरोप लगाया है कि उसने अखबारों को बेच कर अपनी जेब मे 1800 रुपए की राशि रखी थी,वो भी स्वरूप चंद ने छीन ली है,और साथ मे उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। एस एच ओ सुभाष शास्त्री ने बातया की पुलिस ने जेरधारा 341,342,323,308,365
382,427,506,34 आई पी सी सेक्शन 3(1)(s) एसी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments