Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिया में बकरी चोर गिरोह, भेड़े चुराते दो लोग रंगे हाथों पकड़े


स्थानीय लोगों ने मौके पर ही दो लोगों को रंगे हाथों दबोचा। 

चामुंडा जी,प्रवेश शर्मा
श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगते गांव जिया में जदरांगल बल्ला और पदर पंचायत में पिछले कई दिनों अज्ञात लोग भेड़-बकरियां चुराने की वारदात को अंजाम दे रहे थे । लेकिन कोई भी पकड़ा नहीं जा रहा था। काफी समय से लोगों ने जाल बिछा के रखा था ।आज जिया के अनदराड़ में दो लोगों को रजनीश कुमार व  करण निवासी किसी चैतडू को भेड़ें चुराते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
स्थानीय गांव वासियों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रधान व योल पुलिस को दी ।घटना की सूचना मिलते चौकी प्रभारी नरायण दास, हवलदार विनोद कुमार व अन्य  मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर योल पुलिस ले आई है और उनके  विरुद्ध चोरी  का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments