बैजनाथ ,रितेश सूद
शुक्रवार देर शाम को एक युवक ने जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी,युवक की पहचान कृष्ण कुमार (32)पुत्र मेला राम गांव भट्टू के रूप में हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सूचित किया कि अस्पताल में जहर के सेवन का मामला आया है।
जिस पर सब इंस्पेक्टर पूजा देवी ने अस्पताल में जाकर मामले की छानबीन कार्यवाही अम्ल में लाई।युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया,जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के जीजा पवन कुमार और पिता मेला राम के बयान कलम बंद किए,मृतक का टांडा में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की रही है।
0 Comments