स्वारघाट,दिनानाथ ठाकुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नालागढ़ खंड श्री नैना देवी जी का विजयदशमी कार्यक्रम कौंला वाला टोबा में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र मुसाफिर मुख्य वक्ता गणेश का बौद्धिक हुआ और कार्यक्रम में जिला कार्यवाह श्रवण खंड कार्यवाह राजीव व हरमेश मनदीप अजय अंकुर बिट्टू वह अन्य स्वयंसेवक रहे।
इस कार्यक्रम में कुल संख्या 120 रही।
इस दौरान सम्बोधन में कहा कि कार्यक्रम के बौद्धिक बिंदु भारत भूमि त्योहार व उत्सवों का देश है संगठन में ही शक्ति है। आधुनिक युग में आत्मरक्षा हेतु प्रत्येक हिंदू घर में शस्त्र होना आवश्यक है। विजयदशमी का संबंध श्रीराम तथा मां दुर्गा से जुड़ा हुआ है देवी देवता भी इस पवित्र भूमि पर जन्म लेने के लिए तरसते हैं । जिस प्रकार मां दुर्गा तथा भगवान श्रीराम ने आसुरी शक्तियों का विनाश किया उसी प्रकार आज हमें अपने समाज में भी इन आसुरी शक्तियों के अंत हेतु संगठन में रहना है सभी हिंदू एक जातिगत भेदभाव अनुचित कार्य है जिसके कारण हिंदू आपस में वंटता हैं।
0 Comments