Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पानी की समस्या का एक हफ्ते में हल नहीं हुआ तो दिया जाएगा धरना


बैजनाथ, रितेश सूद
उपमंडल बैजनाथ की कुकैणा पंचायत में पिछले दो साल से पानी की कमी बनी हुई है,इस बारे में कई बार जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया,लेकिन आज तक समस्या का कोई भी हल नही हो सका,जिस कारण लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन दिया।ग्रामीणों निशा देवी,संतोष,पूजा देवी,सत्या,मोनिका, वंदना,अनिता,अजय अवस्थी, विजय कुमार ,शशि नरेश कुमार का कहना है कि वार्ड नंबर 4 में एक हैंडपंप लगाया गया है,जिसमे 100 से अधिक घरो को कनैक्शन दिए गए है,अधिक कनैक्शन होने के कारण इस हैंडपंप में लोड पड़ जाता है,जिस कारण यह हैंडपंप बार बार खराब हो जाता है,और ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।
जल शक्ति विभाग इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं करता है,उन्होंने मांग की है कि सरकारी पाइप से इस गांव में पानी दिया जाए ताकि लोगो को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।ग्रामीणों का कहना है कि अगर 7 दिन के अंदर उनकी समस्या का हल नही हुआ,तो जल शक्ति विभाग के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू एचआरटीसी में