Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संसाल में खड्ड के पास मिला नरकंकाल


बैजनाथ, रितेश सूद
उपमंडल बैजनाथ के संसाल के साथ लगती खड्ड में बुधवार को एक नरकंकाल मिला,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह उन्हें सूचना मिली कि संसाल के खड्ड के पास झाडिय़ों में नरकंकाल पड़ा हुआ है,जिस पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया,और छानबीन की।छानबीन करने पर पता चला कि यह नरकंकाल इसी गांव के मुनीश कुमार( 20)पुत्र रमेश चंद का है,मृतक मुनीश कुमार 6 अगस्त से घर से लापता हो गया था।
जिसके बाद परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की,लेकिन उसका कोई पता नही चला,जिसके बाद उसके परिजनों ने 8 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दी।पुलिस को जहाँ नरकंकाल मिला है,उसके पास ही चूहे मारने के दवाई के दो पैकेट भी बारमद हुए है,जिसमे से एक पैकेट खाली है,और एक पैकेट भरा हुआ बारमद हुआ,मृतक मेहनत मजदूरी करने का कार्य करता था।
डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

आधुनिक युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं