Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने लेखिका आनन्दिता वर्मा की पुस्तक का किया विमोचन

पालमपुर, रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार के हाथों से लेखिका  अनन्दिता वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक बदलाव के भाग का आज सुलह में विमोचन किया गया  आनन्दिता वर्मा पुत्रि मधु सुदन् वर्मा ने किताब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह किताब हमारी युवा पीढ़ी को एक नई सोच नया सवेरा की तरफ बढ़ावा देगी। 
अनन्दिता वर्मा ने बताया कि बहुत ही जल्दी यह किताब ऑनलाइन व ऑफलाइन लोगों के लिए अवेलेबल हो जाएगी और हिमाचल के ही नहीं बल्कि आपको इंडिया के हर स्कूल की लाइब्रेरी में यह किताब पढ़ने को मिलेगी ।
इस किताब से बच्चों को शिक्षा मिलेगी कि जिंदगी में अच्छी सोच का क्या नतीजा होता है । उन्होंने बदलाव नाम इसीलिए दिया है कि वह एक बदलाव  ला पाएं उद्घाटन के समय अनन्दिता वर्मा के पिता जी उनके दादाजी उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे अनन्दिता वर्मा  का कहना है कि मैं भविष्य में भी अपनी कलम के जरिए नए-नए शब्दों के जरिए लोगों को राह दिखाने की कोशिश करूंगी जिससे हमारा देश भी आगे बढ़े क्योंकि लोग जो पढेगे वह वैसे ही बनेंगे।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका