Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गरीब परिवार अपनी खोयी हुई ग़ाय को पाने के लिये लगा रहा गुहार,गाय पर आश्रित था परिवार

पालमपुर, रिपोर्ट
हम सभी गाय को माता मानते हैं,,, पर भारतीय सड़कों पर आम आपको गाय घूमते फिरते हुए दिखेगी,,, इसकी एक वजह है कि लोग उसे  इस्तेमाल कर छोड़ देते हैं,,,,, लेकिन आपको ऐसा बताना चाहता हूं की पालमपुर क्षेत्र के एक गांब शुघर ( बंदला )में रहने बाला एक परिवार ऐसा भी है जो एक खोयी हुई गाय को पाने के लिये दर दर की ठोकरें खा रहा है। बह लोगों के घर घर जाकर यह पूछ रहा है की मेरी भूरे रंग की ग़ाय क्या कहीं देखी है। 5-6  दिन पहले सुघर बंदला गांब के रहने बाले बब्बू ने अपनी गाय चराने के लिए घर के पास खेतों में छोड़ी थी गाय के पेट में 7 से 8 महीने का गर्भ है। 6 दिन पहले मैंने रोजाना की तरह गाय को चरने के लिए छोड़ा था। 
बब्बू का कहना है की मैं एक गरीब परिवार से संबंध रखता हूं और गरीब हूं,,,,,  मैं ग़ाय के दूध से अपने परिवार का खर्चा चलाता हूं,,,, मैं बहुत परेशान हूं इसलिए कि उस ग़ाय से मेरी आय चलती है,,,,,परन्तु मेरी गाय खो गई है या हो सकता है किसी ने आवारा समझ कर इसे अपने घर बांध दिया हो। उसने कहा कि गांव वासियों से विनम्र निवेदन करता हूं की मेरा परिवार उस गाय से चलता है कृपया करके अगर किसी ने उसको देखा है या किसी ने उसको बाँधा है तो छोड़ दें और मुझसे संपर्क करें,,,,9882794409,,,, मैं आपका  एहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगा एक गरीब की दुआएं आपको लगेंगी। 

Post a Comment

0 Comments