Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वरिंदर कंवर को हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सर्वसम्मति से अध्य्क्ष बनने पर दी बधाई

ऊना, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश जंप रोप फेडरेशन के महासचिव सुभाष चंद कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सभी जिलों के अध्यक्ष ,महासचिव और अन्य सदस्यों ने राज्य वालीबाल फेडरेशन के अध्य्क्ष ब हिमाचल प्रदेश सरकार में कैविनेट मंत्री वरिंदर कंवर को हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सर्वसम्मति से अध्य्क्ष बनने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार  वालीबाल में राज्य के खिलाड़ियों को निखार कर मंत्री एवं प्रदेश बालीबाल के अध्यक्ष वरिंदर कंवर  ने युबाओं की प्रतिभा को निखारने के काम काम किया है और खिलाड़ियों को नेशनल तक पहुँचाया है । 
उसी प्रकार राज्य में अब ओलम्पिक के माध्य्म से  युबाओं का भविष्य सबरेगा उन्होंने कहा कि वरिंदर कंवर जमीन से जुड़े नेता है और हर समय लोगों की सेवा के लिये ततपर रहते है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक  संघ का वरिंदर कंवर के हाथों में जाना एक शुभ संकेत है । कुछ ही समय मे  हिमाचल ओलम्पिक एसोसिशन बुलंदियों को छुएगी  और भारत सरकार में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी भरपूर सहयोग मिलेगा क्योंकि देश के साथ साथ प्रदेश में भी खेलो के बढ़ावे के लिये वह हमेशा से प्रयासरत रहते है । खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत से परम्परिक खेलों को भी शामिल किया गया है जिससे हमारे प्रदेश के युबाओं की खेलो के प्रति रुचि बढ़ेगी और युबा नशे से भी दूर रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका