चामुंडा (कांगड़ा)। प्रवेश शर्मा
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्र की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है उक्त जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि शरदीय नवरात्रों के लिए पूरे मंदिर को ताज़े फूलों से सजाया गया है श्रद्दालुओं के दर्शनों हेतु मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले जायेंगे तथा रात 10 बजे बंद किये जायेंगे।
इस बार 51 विद्वान पंडितों के अलावा पहली बार 15 संस्कृत विद्यालय के छात्र भी यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेंगे । इनके द्वारा नवरात्र के दौरान गणेश बन्दना,गायत्री पाठ,शतचंडी,गीता पाठ,रुद्राभिषेक तथा रामायण पाठ आदि किये जायेंगे । वहीं मंदिर जाने वाले श्रद्दालुओं को कोविड -19 एसओपी के तहत दर्शन करवाए जायेंगे जिसमे मास्क पहनना ,हैंड सैनिटाईजर और सोशल दूरी बनाना जरूरी है ।
हर मंदिर जाने वाले श्रद्दालु की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग की जायेगी अगर किसी श्रद्दालु का तापमान अधिक निकलता है उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोई में भेजा जायेगा । मंदिर अधिकारी ने बताया कि नवरात्र के दौरान श्री चामुंडा मंदिर में हथिआर ले जाने,प्रसाद चढाने ,भजन कीर्तन करने ,जागरण करने, बाण गंगा में नहाने व गर्भ गृह जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है ।
इस बार चामुंडा प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एलसीडी के साथ 8 अतिरिक्त कैमरे लगाए जायेंगे और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेंगे । इस बार भी सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ शौचालय को दिया गया है।श्रद्दालुओं की स्वास्थ्य सुविधा हेतु आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी व् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोई को 24 घंटे खुला रखा जायेगा । पार्किंग की व्यवस्था मेला ग्राऊंड डाढ़ व बडोई में की गई है ।
0 Comments