Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

द्रंग कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती


पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
द्रंग ब्लाक कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी कार्यलय पधर में ब्लाक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 
इस दौरान वक्ताओं ने महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सद्भावपूर्वक जीवनयापन करने की लोगों से अपील की।
भूप सिंह धरवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने सत्य का मार्ग अपनाते हुए विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। जबकि लालबहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सब लोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव केहर सिंह ठाकुर, हेम सिंह ठाकुर, गिरधारी लाल भंगालिया, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष लेख राम, रति राम, दलीप सिंह, धर्म सिंह, सेवक राम यादव, नवीन सकलानी, योगेश यादव, परस राम, गौरव चौहान, कुन्नू कांग्रेस कमेटी प्रधान कैप्टन चमन लाल, कैप्टन कश्मीर भंगालिया, सूबेदार शेर सिंह, हिरदा राम, अमर सिंह, गौरव ठाकुर, काशी दास, किशन चंद और साधु राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी