Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पशु चोर फिर सक्रिय


बड़ूखर(अश्वनी चौधरी)
ग्राम पंचायत बडुखर के बडाला गांव में बीती रात पशु चोर गिरोह के लोगों द्वारा पशु चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। जैसे ही इन चोरों द्वारा पशुशाला में बांधे गए पशुओ को खोला जा रहा था तभी शादी से आ रहे मलकीत सिंह व सुरेश कुमार ने ध्यान से देखा कि एक पिकअप वाहन खड़ा हुआ है जिसमे ये चोर भैंस को चढ़ा रहे थे  ।इस बाकया को देखते हुए मलकीत सिंह और सुरेश कुमार ने चोर चोर चिलाना शुरू कर दिया  और शोर मचाने पर यह पशु चोर वहां से भागने में सफल रहे । 
इसी बीच जब इन चोरो की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो  उन्होंने अपनी गाड़ी को मलकीत सिंह व सुरेश कुमार के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया ।प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी पर किसी भी प्रकार का नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी उसके तुरंत बाद उन्होंने गांव वासियों को सूचित किया और चारों तरफ नाकाबंदी की गई । लेकिन जब तक लोग उनको घेर पाते तब तक वह फरार हो चुके थे।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी