Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के घोडपीठ से महिला लापता


बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है,पुलिस से मिली जानकारी नके अनुसार सुरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम गांव घोड़पीठ डाकघर भदरैना ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी सीमा देवी ( 25) शुक्रवार को यह कहकर घर से गई थी, कि यह अपनी मासी के घर बैजनाथ जा रही है,लेकिन वो अपनी मासी के घर भी नहीं पंहुची,और न ही रात को अपने घर आई है।
जिसकी उसने हर जगह तलाश की,और  रिश्तदारों से भी पता कर लिया,लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला,जिस पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments