Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फतेहपुर विधानसभा के उपचुनाव में नहीं लिए किसी ने भी नाम वापिस,जबकि 2 नामांकन हुये रद्द

ज्वाली, राजेश कतनौरिया
फतेहपुर विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन वापिसी  के अंतिम दिन बुधवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया। निर्वाचन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि उप चुनाव के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे तथा छंटनी के दौरान दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे। 

उन्होंने बताया कि अब इस उप चुनाव के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं तथा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को कमल  चुनाव चिन्ह, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया को हाथ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार पंकज कुमार दर्शी को सेब, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार सोमल को सीटी जबकि निर्दलीय प्रत्याशी  डॉ राजन सुशांत को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका