Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुदर्शन कला अध्यापक संघ द्रंग-2 के महासचिव

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ द्रंग खंड-2 की बैठक संघ के अध्यक्ष लाल सिंह कल्याण की अध्यक्षता में पधर में संपन हुई। इस दौरान संघ की गतिविधियों को लेकर विस्तार से मंत्रणा की गई। वहीं संघ की कार्यकारिणी में महासचिव के रिक्त चल रहे पद पर नई नियुक्ति की गई। 
जिसमे सुदर्शन कुमार टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी को सर्वसम्मति से महासचिव की कमान सौंपी गई। संघ के अध्यक्ष लाल सिंह कल्याण ने कहा कि बैठक दौरान अन्य मुद्दों में सरकार के विचाराधीन सीएंडवी अध्यापकों को टीजीटी पदनाम पर आपत्ति जताई गई। इसके साथ टीजीटी आर्ट्स की वरिष्ठता सूची अलग किए जाने बारे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments