Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल परिवहन निगम के कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग18 अक्तूबर को होने काम छोड़ो आंदोलन का किया समर्थन

बैजनाथ, रितेश सूद
हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में परिवहन निगम के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए चलाए जा रहे आन्दोलन में जन-जागरण अभियान के दौरान एचआरटीसी बैजनाथ यूनिट में समन्वय समिति के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग में बैजनाथ यूनिट में कार्यरत सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति द्वारा कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने के कारण 18 अक्तूबर को काम छोड़ो आन्दोलन (हड़ताल) का जो निर्णय लिया है, उसका पुरजोर समर्थन करते हैं और एचआरटीसी बैजनाथ, यूनिट के सभी कर्मचारी इस आन्दोलन में शामिल होगें।
 गेट मीटिंग के माध्यम से निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र  पूरा करे। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा चिन्ता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया कि निगम प्रबंधन द्वारा संयुक्त समन्वय समिति के साथ पूर्व में किए गए समझौतों पर अमल न करना, जनवरी 2016 से 13% आईआर, डीए जनवरी 2019 से 4%, 5% जुलाई 2019 से व 6% जुलाई 2021 से, कुल डीए 15%, 34 महीनों का नाईट ओवर टाइम, पेंशन, ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इंकैशमेंट, जीपीएफ, मेडीकल रिमवर्समेंट   कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के लगभग 580 करोड़ रूपए के लम्बित वित्तीय भुगतान देय है। जिससे कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। कर्मचारियों के वित्तीय बकाया राशी का भुगतान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
वित्तीय मांगों के अतिरिक्त एचआरटीसी को रोडवेज का दर्जा देना, भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना, पीस मील कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाना, चालकों का पूर्व की भांति 9880/- रुपए का आरम्भिक वेतनमान बहाल करना, परिचालको को आरम्भिक वेतनमान एवं एसीपी स्कीम का लाभ देना, निगम में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरना, वैट लीज पर चल रही बसों को बन्द करना, पेंशन के लिए प्रदेश सरकार के बजट में प्रावधान करना, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना, यात्री परिवहन का राष्ट्रीयकरण करना, निजी रूट परमिट देने पर पूर्ण रोक लगाना, कर्मचारियों को प्रताड़ित व उकसाने के लिए बेवजह उनके खिलाफ की गई कार्यवाही को रद्द करना आदि अनेकों समस्याएं समाधान के इन्तजार में खड़ी है परन्तु निगम प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष पनप रहा है।इस मौके पर प्यार सिंह, मान सिंह, खेमेन्द्र गुप्ता, संजय बड़वाल, पूर्ण चंद, समर चौहान, मिलाप चन्द,  कपिल राणा, बद्री भरमौरी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, रनवीर सिंह, गणेश दत्त, संजय कुमार, सचिन, मनोज कुमार, अरविन्द कुमार आदि  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू 16 से 25 जनवरी तक कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर