28 अक्टूबर को बूथों को रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
लोकसभा उपचुनाव को लेकर नेता जी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में 12, 19 और 27 अक्टूबर को चुनाव रिहर्सल का आयोजन होगा। 28 अक्टूबर को अंतिम चरण की रिहर्सल करवाई जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर कर्मचारियों की रिहर्सल का शेड्यूल तैयार कर लिया है। प्रथम चरण में 12 अक्टूबर, दूसरे चरण में 19 तथा तीसरे चरण की रिहर्सल 27 अक्टूबर को करवाई जाएगी।
28 अक्टूबर को अंतिम रिहर्सल दौरान पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। इसी दिन पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथों को रवाना हो जाएगी। पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए वाहनों को व्यवस्था भी कर दी गई है।
पुलिस पार्टी सहित सभी निरीक्षक अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी में सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की प्रक्रिया बाधा न हो।
0 Comments