बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ उप मंडल पशु चिकित्सालय पपरोला में रेबीज़ दिवस के अवसर पर 28 सितंबर को निशुल्क रेबीज टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा,इसके अलावा 29 सितंबर को आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पपरोला डॉक्टर संजीव कटोच ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 28 सितंबर को उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पपरोला और बैजनाथ उपमंडल के सभी पशु चिकित्सा संस्थानों में रेबीज की रोकथाम हेतु आवारा व पालतू कुत्तों का निशुल्क सामूहिक टीकाकरण किया जाएगा ,जिससे लगभग 600 से 700 आवारा व पालतू कुत्ते लाभान्वित होंगे ।29 सितंबर को पपरोला में आवारा कुत्तों की नसबंदी का एक दिवसीय शिविर भी आयोजित किया जाएगा ।इसके अतिरिक्त उपमंडल पशु चिकित्सालय पपरोला में 29 सितंबर को रेबीज के बारे में जागरूकता शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों को रेबीज रोग के बारे में और इस जानलेवा रोग से बचाव व रोकथाम के उपायों के बारे में जागृत किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी हेतु डॉक्टर संजीव कटोच वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पपरोला से दूरभाष नंबर 9418044995 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments