Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लाहौल घाटी में जागरूकता शिविर का आयोजन

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरदीप सिंह ने की अध्यक्षता 

केलांग,रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू एवं लाहौल स्पीति द्वारा आज जनजातीय लाहौल घाटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। घाटी की खंगसर, गोशाल, जाहलमा और त्रिलोकनाथ पंचायतों के लिए आयोजित इन जागरूकता शिविरों की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरदीप सिंह ने की। 
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 के अलावा लोगों के विभिन्न अधिकारों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क विधिक सहायता भी मुहैया करता है।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी