बैजनाथ रितेश सूद
शुक्रवार को बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्दर राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी काँगड़ा रवि ठाकुर प्रदेश महासचिव सुंक्रात भाटिया व प्रभारी काँगड़ा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने शिरकत की।
बैठक.में विशेष रूप से पूर्व विधायक किशोरी लाल भी उपस्थित रहे। राव ने कहा कि आज केंद्र में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है,वो आए दिन देश हित से जुडे हुए अहम संस्थाओं को निजीकरण के माध्यम से बेचने का काम कर रही है,वहीं दूसरी और बढ़ती हुई महंगाई से आम जनमानस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,राव ने कहा की स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी के शासन में बैजनाथ से एचआरटीसी की 40 बसों को जोगिंदर नगर के लिए स्थानान्तरण कर दिया गया है। जिसको लेकर बस अड्डे में भी प्रदर्शन किया गया।
जिससे साफ पता चलता है, कि स्थानीय विधायक सिर्फ अपनी पार्टी के चहेतों के लिए कार्य कर रहें हैं।इसके साथ जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने हाल ही में हुई कंडक्टर भर्ती पर सवाल उठाते हुए जयराम सरकार से मांग की है, कि इस भर्ती का परिणाम दस दिनों के भीतर में सार्वजनिक किया जाए,नहीं तो बेरोजगार युवा साथी अपनी डिग्रियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपने का कार्य करेंगें।
0 Comments