Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आर्युवेदिक हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक मात्र औपचारिकता :राव

बैजनाथ, रितेश सूद

आर्युवेदिक हॉस्पिटल पपरोला में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक मात्र औपचारिकता बन कर रह गई, इस बैठक में न तो स्थानीय विधायक ने और न ही स्वास्थ्य मंत्री ने कोई बड़ी सौगात हॉस्पिटल को दी।यह बात बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं कन्दराल पंचायत से उप प्रधान रविन्दर राव ने कही, उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,जिस पर न तो हॉस्पिटल प्रशासन ने कोई बात इस बैठक में रखी,और न ही स्थानीय विधायक ने इन मुद्दों पर कोई बात की।
उन्होंने कहा कि बैठक में एम्बुलेंस चालक को आउटसोर्स के माध्यम से रखने की बात हुई,जबकि हॉस्पिटल प्रशासन ने जब आउटसोर्स का टेंडर किया था,तब उस टेंडर में एम्बुलेंस चालक को पोस्ट भी थी,लेकिन आज तक हॉस्पिटल प्रशासन ने उक्त चालक किसलिए नही रख सकी,उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल प्रशासन की नाकामी की वजह से यहां से रेफर मरीजों को निजी टैक्सी की सेवा लेनी पड़ती है,उन्होंने कहा कि बैठक में नई एक्स रे मशीन लेने की बात हुई,जबकि इस मशीन के लिए लगभग चार साल पहले ही आर्युवेद विभाग शिमला से मंजूरी मिल गई थी,लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन की नाकामी के चलते वो मशीन आज तक नही ली जा सकी,अब मंहगे दामों पर उस मशीन को खरीदा जाएगा,जिस कारण रोगी कल्याण समिति को घाटा होगा। 
राव ने कहा कि बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीते कुछ महीनों पहले बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र वासियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के न मिलने के चलते आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पपरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन,सीटी स्कैन मशीन ,डिजिटल एक्सरे मशीन व अन्य लंबित पड़ी हुई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल का पुतला जलाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया था।लेकिन अपनी नाकामियों के चलते सत्ता के दलबल से बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज करवाकर केस करवाया गया।उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई उचित कार्य नहीं कर पाए है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक