Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोगों से चिकनी चुपड़ी बातें करना और तालियां बजवाना लगता है विधायक को अच्छा:चन्द्र कुमार

ज्वाली ,राजेश कतनौरिया

जवाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री एवं सांसद चौधरी चंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा ज्वाली के विधायक आधी अधूरी बिल्डिंगों का उद्घाटन करने को ही विकास समझते हैं। उन्होंने कहा की चिकनी चुपड़ी बातें करके लोगों से तालियां बजवाना उनको अच्छा लगता है और वह इसी कला के माहिर हैं विकास के नाम पर जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो उनका एक ही जवाब होता है कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है । 
उन्होंने कहा कि अगर जनता को ऐसे जवाब मिलेंगे तो यह क्या लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा की जो कांग्रेस कार्यकाल में काम हुए थे और अधूरे रह गए थे वह आज भी ज्यों के त्यों ही हैं । उनमें एक रुपए  का भी इजाफा नहीं हुआ अब इसे विधायक की नाकामी कहें । चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि बहुत सारे ऐसे ट्यूबेल है जो अभी तक चालू नहीं हुए  ढसोली की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी जिस पर लाखों रुपए खर्च हुए उसका आज दिन तक उद्घाटन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अब लगभग 4 साल खत्म हो चुके हैं । लेकिन जवाली हल्के का विकास का रिपोर्ट कार्ड जीरो है। चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि लोग हर बार बेवकूफ नहीं बनते वह सब समझ चुके हैं कि कौन कितने पानी में है और आने वाला समय इसका जवाब देगा। 

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका