शहर में बाता पुल से यमुना पुल तक फोरलेन के निर्माण में अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे विंग ने जेसीबी से पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटा दिया। पहले दिन आधा दर्जन भवनों पर कार्रवाई की गई है।
चूंकि एनएच द्वारा अतिक्रमणकारियों को पहले भी नोटिस दिए गए थे, लेकिन वो अपने स्तर पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जबकि एक निजी अस्पताल समेत कुछ भवन मालिकों ने अतिक्रमण हटा दिया था। इस कार्रवाई के दौरान हंगामा भी हुआ। जानकारी के मुताबिक बद्रीपुर चौक पर नगर परिषद की दुकानें भी अतिक्रमण की जद में थी। दरअसल, एनएच द्वारा करीब साढ़े 6 किलोमीटर हाईवे को फोरलेन में तब्दील करना है। इसके आड़े अतिक्रमण आ रहे थे। हालांकि, ये प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो गई थी, लेकिन अब धरातल पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
एनएच की अचानक कार्रवाई से हडकंप भी मच गया था, क्योंकि इसकी भनक किसी को नहीं थी।विभागीय जानकारी के मुताबिक फोरलेन में हाईवे की चौड़ाई लगभग साढ़े 17 मीटर होगी। इसमें साढ़े 7-7 मीटर के दो डबल लेन होंगे, जबकि अढ़ाई मीटर इंटरमीडिएट होगा।
उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही थी। उनका कहना था कि एक डबल लेन की चौड़ाई साढ़े 7 मीटर होगी।
0 Comments