बैजनाथ ,रितेश सूद
जल शक्ति विभाग द्वारा लोगों को पानी के बिल दो दो वर्षों के दिए जा रहे हैं,जो कि न्याय संगत नहीं है।यह बात पूर्व जिला परषिद एंव लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही।उन्होंने कहा कि विभाग लोगो को एक तरफ दो दो साल के पानी के बिल दे रहा है और दूसरी तरफ उन बिलो के भुगतान के लिए कोई व्यवस्था नही कर सका है,जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि विभाग बिल के भुगतान हेतु लोक मित्र केंद्र में लोगों बिल जमा करवाने को कह रहा है जबकि अभी तक विभाग ने भुगतान हेतु लोक मित्र केंद्र के साथ संपर्क नहीं किया है।
तिलक राज ने कहा कि जब तक विभाग को इंटरनेट से भुगतान हेतु नहीं जोड़ा जाता है, तब तक लोक मित्र केंद्र में लोगों के बिल जमा नहीं हो सकते हैं विभाग स्वयं लोगों को सुविधा देने में असमर्थ है, और अपनी असमर्थता को लोक मित्र केंद्र पर वह जनता पर थोप रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग जब तक इस प्रकार की व्यवस्था नही दे पाता है, तब तक विभाग कम से कम माह में तीन बार पंचायत बार भुगतान हेतु अपने कर्मचारी से सेवाएं ले।उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं ,कई ऐसे परिवार हैं जो दो साल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं इसलिए विभाग को कम से कम छ माह से अधिक का बिल नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि सभी के पास हर समय इतनी राशि नहीं होती है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि जनता के हित को देखते हुए विभाग इस पर ठोस कार्यवाही करें,ताकि जनता को मुश्किलों बक सामना न करना पड़े।
0 Comments