Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर में हुआ साहित्य संवाद एवं कवि गोष्ठी का आयोजन

पालमपुर, रिपोर्ट

हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी शिमला और रचना साहित्य एवं कला मंच पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर साहित्य संवाद तथा काव्य पाठ का कार्यक्रम रोटरी भवन पालमपुर में आयोजित किया गया, जिसमें शांता कुमार मुख्य अतिथि रहे। अकादमी के सचिव डॉक्टर कर्म सिंह ने इस अवसर पर हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों की भाषाओं और संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। डॉ सुशील कुमार फुल्ल ने हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं के संदर्भ में विस्तृत शोध पत्र पढ़ा, जिसमें कई दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिकाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बहुत सी पत्रिकाएं धनाभाव की वजह से धीरे धीरे बन्द हो जाती हैं, साथ ही पैसे की संजीवनी कई उभरते लेखकों को मंच प्रदान करती है।
साथ ही रचना कला मंच के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल ने शांता कुमार एवं स्वर्गीया संतोष शैलजा के साहित्य के लिए दिए गए योगदान के लिए आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि श्री शान्ता कुमार ने साहित्य की महत्ता बताते हुए कहा कि जो समाज साहित्य से विमुख हो जाता है वह संवेदना से हीन हो जाता है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार गंगा राम राजी और डॉक्टर राकेश कोरला ने की । इस अवसर पर हिमाचल के विभिन्न भागों से पधारे कृष्ण चन्द्र महादेविया, राजीव कुमार त्रिगर्ती, डॉ. विजय कुमार पुरी , भूपेन्द्र जम्वाल भूपी, सुरेश लता अवस्थी, डॉक्टर अरविंद ठाकुर, बेबी अवनी, रोशन लाल, गोपाल शर्मा, अरुण नागपाल, कमलेश सूद, अर्जुन कन्नौजिया, अनुराग शर्मा, त्रिलोक मेहरा, सतपाल घृतवंशी, पवनेन्द्र पवन, राजेन्द्र पालमपुरी, अजय पराशर, सुमन शेखर, सरोज परमार, गोपाल शर्मा, हाकम भारद्वाज, आनन्द स्वरूप धीमान, संजय मेहरा, जगदीश कूपर, सुमन शेखर, सर्वेश मिश्र, अंजली जम्वाल, हरीश चौधरी, सुनीता कौर, कल्याण जग्गी, , सुदर्शन भाटिया,  चन्द्रकान्ता, शिवा पँचकर्ण, आशु फुल्ल, राजेन्द्र शर्मा, हरीश चौधरी आदि साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। 
अकादमी की तरफ से थोक खरीद योजना के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं व स्कूलों को निःशुल्क पुस्तकें शान्ता कुमार जी के करकमलों द्वारा वितरित की गईं। 

"अनन्त आकांक्षाओं का आकाश'  काव्य संकलन सहित आधा दर्जन पुस्तकों का हुआ लोकार्पण"
 डॉ विजय कुमार पुरी द्वारा संपादित काव्य संग्रह "अनन्त आकांक्षाओं का आकाश" बृहत संकलन शान्ता कुमार जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस संग्रह में हिमाचल सहित देश भर के एक सौ इक्कीस कवियों की कविताएं संकलित हैं। अनन्त आकांक्षाओं का आकाश काव्य संग्रह में हिमाचल प्रदेश के बारह जिलों को प्रतिनिधित्व मिला है और हिन्दी, पहाड़ी के साथ साथ अन्य आँचलिक बोलियों की कविताएं इस संग्रह को विशेष बनाती हैं।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध