Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बरोट में पोषण सबंधी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

 महिलाओं ने रैली निकाल किया जागरूक


पधर(मंडी),कृष्ण भोज
बाल विकास परियोजना द्रंग के तत्वधान में चौहारघाटी के वृत टिक्कन में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत 
बरोट में सोमवार को एक दिवसीय पोषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका हिमाचली देवी ने की। कॉपरेटिव बैंक बरोट शाखा प्रबंधक रूप सिंह चौहान बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। 
इस दौरान उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को कुपोषण मुक्त पौष्टिक आहार विस्तार से जानकारी दी गई। 
खंड समन्वयक पोषण अभियान सुनील ठाकुर ने घरेलू उत्पाद, मौसमी फल सब्जियां आदि के सेवन बारे प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जंक फूड, फ़ास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक्स आदि का प्रचलन आने वाली पीढ़ी की पसंद बना हुआ है। जो शरीर के लिए हानिकारक है। स्वस्थ शरीर के लिए दाल, सब्जी, फल और सलाद आदि का पर्याप्त सेवन करना चाहिए। 
इस अवसर पर पोषण सबंधी स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। वहीं बरोट बाजार में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही पोषण को लेकर शपथ भी दिलाई गई। 
जागरूकता शिविर में आधा दर्जन से अधिक महिला मंडल की महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 
कार्यक्रम दौरान मंच संचालन आंगनबाड़ी बरोट की कार्यकर्ता सकीना देवी द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वृत टिक्कन के अंतर्गत सभी केंद्रों की कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रही। 



Post a Comment

0 Comments