ग्राम पँचायत रोपड़ी-क्लैहडू में विधायक प्रकाश राणा का किया गर्म जोशी से स्वागत
जोगिंदरनगर,जतिन लटावा
सरकार जनता के द्वार विधायक प्रकाश राणा वार्ड वाइज जन समस्याओं को हल करने रोपड़ी-क्लैहडू पँचायत में पहुँचे। स्थानीय पँचायत के प्रधान अजय बरवाल की अध्यक्षता में विधायक प्रकाश राणा का वहां की जनता ने बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय प्रधान बरवाल ने विधायक प्रकाश राणा राणा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व शाल व टोपी पहनाकर कर सम्मनित किया। इस अवसर पर रोपड़ी-क्लैहडू युवक मंडल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्थानीय पँचायत के प्रधान अजय बरवाल ने अभिवादन सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र के ऐसे पहले विधायक देखे जो बिना मांगे भी जनता को सब कुछ दे रहे हैं। इनकी कार्यशैली सही में काबिले तारीफ है।
इस अवसर वहाँ पर मौजूद जनसमूह सम्बोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा जी ने कहा कि आज रोपड़ी-क्लैहडू के सभी वार्डों को एक साथ एक जगह एक मंच पर एक साथ देखना बहुत अच्छा लगा। इस पँचायत की जनता ने संदेश दे दिया है कि हम सब संगठित हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज हमने ऐसी कोई पँचायत नहीं छोड़ी जिसके लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये से ज्यादा धन का प्रवधान किया है।
हर पँचायत हर वार्ड में विकास कार्य हो रहे हैं। हमने सबसे पहले जोगिंदर नगर से वोट बैंक और भेदभाव की राजनीति को खत्म किया है। और उसका नतीजा आप सभी के सामने हैं। नेता साल 6 महीने में कहीं जाते थे तो वहाँ जाकर राजनीति करके निकल जाते थे। जनता आपस मे लड़ती रहती थी। हमने आज उस राजनीति को खत्म करके विकासनीति को महत्व दिया है। लड़-इलाका के 8 करोड़ से ऊपर के लिंक रोड़ कंक्रीट होने जा रहे हैं। आपका एक रोड़ जो भड़ोल से वाया रोपड़ी मोरडुघ होकर जोगिंदर नगर के लिए है। इसकी हालत कितनी खस्ता है।
कई वर्षों से यहां की जनता इस सड़क के विस्तारीकरण के लिए आवाज उठा रही थी, पर नेताओं मंत्रियों ने जनता को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया। आज हमने इस सड़क के विस्तारीकरण के लिए 10 करोड़ से ज्यादा धन का प्रावधान किया। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,तथा जल्दी ही इसका कार्य शुरू होने वाला है। विधायक जी ने जनता की मांग के ऊपर आई पी एच अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी वार्डों की जनता के लिए एक-एक नए जल भंडारण टैंको का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में पानी की कमी नहीं रहे।
विधायक ने एक एक करके वार्ड वाइज जनता की समस्याओं को हल किया व कुछ समस्याओं को हल करने निर्देश विभागीय अधिकारियों को सौंपे।
इस अवसर पर नेरघर वासड़ा से जिप सदस्य विजय भाटिया, स्थानीय प्रधान अजय बरवाल, उप-प्रधान संजय कुमार, सभी वार्डों के वार्ड मेंबर, बूथ प्रधान मनी राम, बूथ प्रधान तृप्ता देवी, खंड विकास अधिकारी विवेक चौहान, लोकनिर्माण विभाग के एस डी ओ राहुल, ऊपरी-धार पंचायत के प्रधान श्रूप चंद, उप प्रधान भूरी सिंह, शक्ति राणा, जोगिंदर नगर सिंह, कैप्टन रोशन लाल, धर्मबीर ठाकुर, सचिन तनवाल, सतीश चौहान, प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रभारी सुरेश राणा, निक्कू राम, अनिल कुमार, सभी महिला मण्डलों के प्रधान उप प्रधान, रोपड़ी युवक मण्डल के सभी सदस्य व अन्य और गणमान्य जनता विशेष रूप से उपस्तिथ रही।
0 Comments