नगरोटा,प्रवेश शर्मा
इस बैठक में दिनेश कुलकर्णी ने किसानों की समस्याएं सुनी और कहा हिमाचल की भूमि फसल के लिए काफी उपजाऊ है । लेकिन फ़सल पकने के बाद उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, ना ही कोई बड़े गोदाम है। जहाँ फ़सलो को लंबे समय तक रखा जा सके। अखिल भारतीय संघठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने आश्वासन दिया कि जो इनकी समस्याएं हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।
इस बैठक में होशियार सिंह ज़िला अध्यक्ष, भगत राम प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलबाग प्रदेश कोषाध्यक्ष, रोशन लाल प्रदेश मन्त्री, रवि कान्त अभिलाषी ज़िला मन्त्री,पुरूषोतम पराशर जी खण्ड अध्यक्ष, आशा देवी जिला महिला प्रमुख आदि शामिल हुए।
0 Comments