पधर,कृष्ण भोज
सेवा आश्रय संगठन द्रंग का स्थापना दिवस पंचायत भवन पधर धूमधाम के साथ मनाया । इस कार्यक्रम में समाजसेवी डॉक्टर कुलकीर्ति ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए वही विशिष्ठ अथिति के रूप में बेटियां फाउंडेशन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन ने शिरकत की । वही संगठन मुख्यातिथि को शॉल टोपी पहनाकर स्वागत किया ।
पधर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
मुख्यातिथि द्वारा कोरोना वॉरियर , समाजसेवी व विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में महिला मंडल , आशा वर्कर , समाजेसी , पंचायत जन प्रतिनिधिमंडल व अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिचित करवाई । वही आये हुए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभागार में चार चांद लगवा दिए ।
मुख्यातिथि डॉक्टर कुलकीर्ति ने अपने सम्बोन्धन मे सेवा आश्रय संगठन को बधाई देते हुए कहा कि यह संगठन जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है । इस संगठन ने कोरोना काल में , बिपता के समय लोगों का भरपूर सहयोग किया है । वही संगठन ने कोरोना काल में सार्वजनिक जगहों पर जाकर सेनेटाइज कर लोगों को कोरोना से बचाव का सन्देस दिया है ।
वही विशिष्ठ अथिति डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन जी ने अपने सम्बोन्धन मे कहा कि आज हम चांद पर पहुंच गए है लेकिन बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार देते हैं । वही उन्होंने कहा हमे बेटियों की दशा और दिशा को सुधारने में काम करना चाहिए । उन्होंने कहा हिमाचल देवी देवताओं की भूमि है लेकिन उसके बाबजूद भी हम बेटियों पर अत्यचार कर रहे है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं । उन्होंने कहा आज के समय मे कोई भी महिला अत्यचार न करे न सहे बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें ।
इस अवसर पर बेटियां फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष मधुवाला , जिला परिषद सदस्य डलाह रवि , बीडीसी सदस्य कविता चौहान , पूर्व जिला परिषद सदस्य कैप्टन हेम सिंह , बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर , कुफरी के उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे ।
महिला मंडल कमलगलु , नौहली , पदवाहन , भटवाड़ी , रोपी , कोठी सहित लगभग 10 महिला मंडलो , व छोटे छोटे बच्चों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये ।
सेवा आश्रय संगठन के सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी लोगों का आभार जताया है।
0 Comments