Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री ने दी शिक्षक दिवस पर बधाई

नई दिल्ली,रिपोर्ट

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी शिक्षकों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान छात्रों की शिक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों को सराहा। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, शिक्षक दिवस पर पूरे शिक्षण बिरादरी को बधाई, जिसने हमेशा युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रशंसनीय है कि कैसे शिक्षकों ने कोरोना महामारी के समय में छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रखने के लिए नवाचार को सुनिश्चित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने डाॅ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी।


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं डाॅ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी विशिष्ट विद्वता के साथ-साथ हमारे देश में योगदान को याद करता हूं। शिक्षक दिवस पूरे देश में एक दार्शनिक-लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा एस राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है। उनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। 1962 में राधाकृष्णन और सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई थी।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड