Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भगलाहड में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

ज्वाली, राजेश कतनौरिया 
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा विकास खंड  फतेहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झोंकारतियाल के गांव भगलाहड में एक प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया । 
जिसमें ग्राम पंचायत झोंकारतियाल के लगभग 25 लोगों ने भाग लिया, फतेहपुर ब्लॉक ऑफिस से आए हुए ऑफिसर विशाल शर्मा ने हमें बताया की यह प्रशिक्षण शिविर 2 दिन तक चलेगा। आज प्रशिक्षण शिविर का पहला दिन था जिसमें आए हुए अभ्यर्थियों को सुभाष पालेकर विधि द्वारा खाद और कीटनाशक बनाना सिखाया गया। 
इसके बारे में उनकी कक्षा ली गई, जिसमें उनको सुभाष पालेकर विधि के बारे में पढ़ाया गया तथा खाद और कीटनाशक बनाने का प्रैक्टिकल डेमो  भी दिया गया। विशाल शर्मा ने बताया की किसान इस सुभाष पालेकर विधि के द्वारा अगर खेती करते हैं तो उनको खेती से अच्छी पैदावार मिलेगी और साथ में उनकी जमीन की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ेगी। क्योंकि रासायनिक खाद और रासायनिक कीटनाशक डालने की वजह से जमीन की उपजाऊ क्षमता घट रही है। इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही बिन विन योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया। 

Post a Comment

0 Comments