Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरेड़ पँचायत के बेरोजगार युवाओं के साथ मनाया बेरोजगार दिवस।

बैजनाथ ,रितेश सूद

बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज पूरे देश भर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया जा रहा है।राव ने कहा कि आज देश के पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वर्ष के युवाओं को प्रत्येक वर्ष दो लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी।परंतु आज मौजूदा समय में प्रधानमंत्री की यह सभी बातें मात्र जुमला बन कर रह गयी हैं।
आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चकते लाखों युवाओं ने अपने रोजगार के अवसरों को खोया है कई युवाओं की कारगार कंपनी बन्द होने से युवाओं को हताश होकर अपनी जान देनी पड़ी है।आज मौजूदा समय में दिन पर दिन युवाओं पर बेरोजगारी का बोझ बढ़ते जा रहा है।राव ने कहा कि देश व हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है परन्तु युवाओं से किए हुए रोजगार के वादों पर भाजपा सरकार खरा नहीं उतर पायी है।आज देश के कई अहम संस्थाओं व आस्था के केन्द्रों को निजीकरण करके बेचने का कार्य किया जा रहा है।राव ने कहा कि अगर बात की जाए बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की तो भाजपा विधायक आंकड़ों सहित बताएं कि कितने बेरोजगार युवाओं को डबल इंजन की सरकार में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।इस अवसर पर हरेड़ पंचायत से मदन ठाकुर राजेश ठाकुर रणजीत ठाकुर अमित कुमार सतीश मेहरा मनीष कुमार संजय कुमार सुरजीत ठाकुर मनोहर कपूर गोविंद राणा नीरज कुमार प्यार चन्द अमित अजय भट्ट बंटू आदि युवा साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका