Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली पुलिस ने पकड़ी चूरा पोस्त और चरस

ज्वाली,राजेश कतनौरिया 
ज्वाली पुलिस ने युवक से चूरा पोसत व चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जवाली में नाकाबंदी कर रखी थी कि इस दौरान मोटरसाइकिल (पीबी 35एए-9530) आया जोकि पुलिस को देखकर डर गया। 
पुलिस ने मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो 1.034 किलोग्राम चूरा पोस्त व 33 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने विशाल (23) पुत्र चंदन कुमार निवासी चलवाड़ा के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 
एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। माफिया के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी