Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुलेट प्रूफ गाड़ियों पर फालतू का खर्चा छोड़कर टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर ऐसोसिएशन के हक में काम करे सरकार:बंदना

सुलह,रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व केंद्र में मोदी सरकार के समक्ष मैं कुमारी वंदना जिला कांगड़ा काग्रेस कमेटी सोशल मीडिया सह संयोजक  सुलह विधान सभा क्षेत्र   ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर  और ड्राइवर ऐसोसिएशन के हक में आवाज बुलंद करती हूँ कि सरकार बुलेट प्रूफ गाड़ियों पर फालतू का खर्चा छोड़कर इनकी मांगे पूरी करे।
कोरोना का संकट की वजह से 2 साल पूरा विश्व की आर्थिक स्थिति  आहत हुई व टैक्सी ऑपरेटर केंद्र सरकार  की नोटिफीकेशन संख्या  RT-11036/35/2020 MVL के  अनुसार जो मोटर बाहन अधिनियम के कागजों पर छूट है वो सभी को प्राप्त हो । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय परमिट फीस पर 500 व 25000   के दोनों ऑपसन भविष्य में जारी रहे या माफ की जाए । उन्होंने कहा कि 2 साल का पैसेंजर , टोकन टैक्स व पासिंग के साथ ग्रीन टैक्स , 2 सालों की इएमआई न देने की बजह से अतिरिक्त लगे ब्याज, कागजों के नवीकरण पेनेल्टी माफ की जाए , बढ़ाई गई चलानों की जुर्माना फीस को रद, 2 साल की परमिट अवधि को बढ़ाया जाए ,टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर को 5 लाख रूपये का सस्ता ऋण उपलब्ध करवाया जाए ताकि वह अपने परिवार व पिछले बकाए को अदा कर सकें। उन्होंने मांग की की जिन ऑपरेटरस गाड़ियों ने नई खरीदी हैं उनकी मैक्सी टैक्सी परमिशन शीघ्र प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आरटीओ उड़नदस्ता पूरे हिमाचल प्रदेश में आपरेटरस की सुविधा को देखकर कुल्लू से मंडी, ऊना व अन्य सभी स्थान पर बनाए ,ड्राइविंग लाईसेंस नवीकरण के समय वर्तमान में नाॅन -ट्रांसपोर्ट लिखा जाता है इसके स्थान पर ट्रांसपोर्ट लिखा जाए ,गाड़ी आरसी में बैंक का नाम कटबाने या जोड़ने वाली फीस माफ हो, इन्शोरेस में थर्ड पार्टी एक ही ली जाए बाद में रिन्यूयल ,टैक्सी गाड़ी की आरसी पर कैरियर लिखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार अपने  दिए   आत्म निर्भर भारत के नारे के मुताबिक इनका सहयोग करे साथ दूसरी मांग करूणामूलक परिवार को नोकरी शीघ्र दी जाए। क्योंकि परिवार का पालन पोषण बच्चों की पढ़ाई व मेडिकल खर्चा सरकार निर्वहन करे । सभी नेताओं  व जनता  संयम व सुरक्षित रहे व मास्क पहने।

Post a Comment

0 Comments

लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध