Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पहले कोबिड तो अब खराब मौसम के कारण स्थगित हुई मणिमहेश यात्रा

पहले कॉविड तो अब खराब मौसम के कारण भारत की प्रसिद्ध धार्मिक आस्था का केंद्र मणिमहेश की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।धार्मिक परंपराओं को निभाने के लिए उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में मौसम खलनायक बन गया। जिस कारण प्रशासन को कारणवश मणिमहेश की यात्रा को रोकना पड़ा है। 
खराब मौसम के कारण प्रशासन मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है। राधाष्टमी के पवित्र स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं को भी विभिन्न पड़ावों पर ही रोक दिया गया है। साथ ही यात्रा पर निकले अन्य श्रद्धालुओं को भी जान जोखिम में डाल आगे न जाने की सलाह दी गई है। 

चंबा में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ के फाहे भी गिर रहे हैं। कैलाश पर्वत पर भी बारिश के बीच बर्फ गिरने का क्रम जारी है। ऐसे में मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने फ़िलहाल यात्रा पर रोक लगा दी है। अब मौसम साफ होने पर ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। जन्‍माष्‍टमी के छोटे न्‍हौण पर भी मणिमहेश डल झील व गौरकुंड में बर्फबारी हुई थी। इस दौरान भी प्रशासन ने लोगों को पीछे हटने का आदेश दे दिया था। वहीं, मण‍िमहेश डल झील पर मौजूद सभी लोगों को गौरीकुंड पहुंचा दिया गया था। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने के आदेश जारी कर दिए हैं। राधाष्‍टमी का नहोण 13 सितंबर को है। बड़े नहोण के लिए संचुई के चेलों सहित कुछ श्रद्धालु ही मणिमहेश का रुख करेंगे। कोविड महामारी के कारण इस बार प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाई हुई है। लेकिन डल झील में गंगा जल प्रवाहित करने जाने वाले व विभिन्‍न चेलों को जाने की अनुमति है। लेकिन अब बड़े नहोण से ठीक पहले मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा दी है।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी