Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कांगड़ा प्राइवेट एसोसिएशन के चुनाब सम्पन्न,जसवंत डढ़बाल बने अध्यक्ष

धर्मशाला, प्रवीण शर्मा
जिला कांगड़ा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक अंकुश सूद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें लगभग कांगड़ा जिला के 150 स्कूल संचालकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से जसवंत डडवाल को प्रधान, सुश्विन पठानिया व अजीत शर्मा को उप प्रधान जबकि आशीष अवस्थी  को  महासचिव ,विवेक वर्मा ,अनिल राणा, संजय राणा अशोक काजल को ज्वाइंट सेक्रेट्री मुख्य सलाहकार में नरेंद्र मनकोटिया व सुरेश ठाकुर, सचिव हरबंस कौंडल, संदीप पाराशर ,राजीव सिंह,  बंटी शर्मा व प्रेम वाला, मलकीत सिंह ,अंकुश जरियाल को चुना गया।
मुख्य सलाहकार अंकुश सूद , रमन अवस्थी और अनुराग गुप्ता चुने गए और अनुपम  मेहरा  को कोषाध्यक्ष चुना गया।


 बैठक में नवनियुक्त प्रधान जसवंत डडवाल ने  कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमे सर्वप्रथम मांग की गई की कई दिनों से बंद स्कूलों को खोला जाए। उच्च स्तरीय स्कूल काफी समय से खुले हुए हैं जबकि मध्यम और गरीब वर्ग के स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। समझ नहीं आ रहा है की किस तरह से हिमाचल के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेंगे जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राज्यों से पिछड़ जाएंगे जो की सारा सर अन्याय है। उन्होंने पुरजोर कहा कि यदि सरकार का यही रविय्या रहा तो बच्चों के भविष्य के खातिर हम स्कूल खोलने के लिए बाध्य होंगे। इस मांग का सभी संचालकों ने भरपूर समर्थन किया।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक