Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारिश के कारण बडा भंगाल के रास्ते में दो पुल बहे,रास्ता बंद होने के कारण रुकी राशन की सप्लाई


बैजनाथ रितेश सूद

पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते बड़ा भंगाल को जाने वाले रास्ते मे दो पुल बारिश के भेंट चढ़ गए है,जानकारी के अनुसार यह पुल रावी नदी के ऊपर प्लाचक के आगे झौडी नामक स्थान में अस्थायी तौर पर बने थे,जो बारिश की भेंट चढ़ गए।बैजनाथ से बड़ा भंगाल जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है,जो अब पुल बह जाने के कारण आवाजाही के लिए बिल्कुल बन्द हो गया है,वही दूसरी और इस समय बड़ा भंगाल के लिए सिविल सप्लाई द्वारा राशन दिया जाता है।
 इस समय घोड़ो के माध्यम से वहाँ राशन की सप्लाई पंहुचाने का कार्य हो रहा था,ताकि लोगो को समय रहते गांव में राशन पंहुचाया जा सके । लेकिन पुल बह जाने के कारण अब राशन ले जाने में भी दिक्कत सामने आएगी। बड़ा भंगाल में रहने वालों को सर्दियों के लिए 6 माह का राशन इकट्ठा दे दिया जाता है,क्योंकि सर्दियों में यहां पर बर्फ गिरने के कारण यह रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है,और यह गांव 6 माह के लिए शेष विश्व से कट जाता है। जुलाई माह में बारिश के कारण यह पुल बह गए थे, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने फिर बना दिया था। वही रास्ते मे अक्टूबर माह में थमसर जोत में बर्फबारी होना शुरू हो जाती है,ऐसे में क्षतिग्रस्त पुलों का शीघ्र निर्माण नही किया गया,तो वहां पर शेष राशन को पंहुचाने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं।बड़ा भंगाल के प्रधान मनशा राम भंगालिया ने बताया कि गांव को जाने वाले रास्ते मे पुल बहने का समाचार है,जिसे जल्द ठीक किया जाएगा,ताकि वहां रह रहे लोगो को बर्फबारी से पहले राशन पंहुचाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध