मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा अर्की, जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा में 30 अक्तूबर को होगा मतदान
केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू
शिमला,रिपोर्ट
केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक हिमाचल में एक संसदीय सीट और तीन विधानसभा हलकों के उपचुनाव 30 अक्टूबर को करवाए जाएंगे। इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
इसके बाद उद्घाटन, शिलान्यास, तबादले और मतदाताओं को रिझाने वाले प्रलोभन नहीं दिए जा सकेंगे। प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा के उपचुनाव होने है। इसके लिए 8 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे 11 अक्टूबर को इन की छंटनी की जाएगी जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह उम्मीदवारों को आवंटित कर दिए जाएंगे।
0 Comments