Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक कैप्टन विक्रम बत्रा (परमवीर चक्र) 9 सितंबर जन्मदिवस पर विशेष


पालमपुर,प्रवीण शर्मा

पालमपुर निवासी गिरधारी लाल  बत्रा और कमलकांता बत्रा के घर 9 सितंबर 1974 को दो बेटियों के बाद दो जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ। इनकी माता की श्रीरामचरितमानस में गहरी श्रद्धा थी तो उन्होंने दोनों का नाम लव और कुश रखा। लव यानी विक्रम और कुश यानी विशाल। पहले डीएवी स्कूल, फिर सेंट्रल स्कूल पालमपुर में दाखिल करवाया गया। सेना छावनी में स्कूल होने से सेना के अनुशासन को देख और पिता से देश प्रेम की कहानियां सुनने पर विक्रम में स्कूल के समय से ही देश प्रेम प्रबल हो उठा। स्कूल में विक्रम शिक्षा के क्षेत्र में ही अव्वल नहीं थे, बल्कि टेबल टेनिस में अव्वल दर्जे के खिलाड़ी होने के साथ उनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी जज़्बा था। 
विक्रम बत्रा एक बेहतरीन आलराउंडर थे। स्कूल में होने वाली हर प्रतियोगिता में वह सक्रिय रहते थे। इन सबके साथ-साथ वह शरारती भी थे। जिस कारण उन्हें कई बार शिक्षकों की डांट भी खानी पड़ती। इस सबके बीच विक्रम की नन्हीं आंखों में एक ऐसा सपना आकार लेने लगा था, जिसकी खबर उन्हें खुद भी नहीं थी। उनके स्कूल के पास होलटा में आर्मी का बेस कैम्प था। इस कारण वह स्कूल आते-जाते समय वहां चलने वाली गतिविधियों को देखते रहते थे। सेना की कदमताल और ड्रमबीट की आवाज को सुनकर वह अक्सर रुख कर देखा और सुना करते थे। उनको यह सब बहुत अच्छा लगने लगा था। वह घर जाते थे, तो पिता से इस बारे में बात करते थे। पिता उनकी दिलचस्पी देखकर उन्हें वीरता के किस्से सुनाया करते थे।

जमा दो तक की पढ़ाई करने के बाद विक्रम चंडीगढ़ चले गए और डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ में विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई शुरू कर दी। इस दौरान वह एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुने गए और उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लिया। उन्होंने सेना में जाने का पूरा मन बना लिया और सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा) की भी तैयारी शुरू कर दी। हालांकि विक्रम को इस दौरान हांगकांग में मर्चेन्ट नेवी में भी नौकरी मिल रही थी जिसे इनके द्वारा ठुकरा दिया। वह पोलैण्ड जाने के लिए तैयार थे। फिर अचानक न जाने उन्हें क्या हुआ, वह मां की गोद में सिर रखकर बोले, मां मुझे मर्चेंट नेवी में नहीं जाना। मैं आर्मी ज्वाइन करना चाहता हूं। उनका यह फैसला हैरान कर देने वाला था। उन्होंने लाखों रुपए की नौकरी ठुकरा दी थी। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह सेना का हिस्सा बनना चाहते थे। वह पूरी तरह से मन बना चुके थे कि वह इसके लिए खुद को पूरी तरह झोंक देंगे। इसी दौरान उनके जीवन में एक और मोड़ आय़ा. यह एकदम सरप्राइजिंग था, जिसकी उम्मीद उन्हें खुद भी नहीं रही होगी। विज्ञान विषय में स्नातक करने के बाद विक्रम का चयन सीडीएस के जरिए सेना में हो गया। जुलाई 1996 में उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रवेश लिया। दिसंबर 1997 में प्रशिक्षण समाप्त होने पर उन्हें 6 दिसम्बर 1997 को जम्मू के सोपोर नामक स्थान पर सेना की 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली। उन्होंने 1999 में कमांडो ट्रेनिंग के साथ कई प्रशिक्षण भी लिए।
महज 18 महीने की नौकरी के बाद पहली जून 1999 को उन्हें कारगिल की लड़ाई में भेजा गया। वह बहादुरी से लड़े और सबसे पहले उन्होंने हम्प व राकी नाब पर भारत का झंड़ा फहराया। उन्हें कैप्टन बना दिया गया था। इसके बाद श्रीनगर-लेह मार्ग के ठीक ऊपर सबसे महत्त्वपूर्ण 5140 चोटी को पाक सेना से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी कैप्टन बत्रा की टुकड़ी को मिली। बेहद दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद विक्रम बत्रा ने अपने साथियों के साथ 20 जून 1999 को सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर इस चोटी को अपने कब्जे में ले लिया। यह चैलेंज आसान नहीं था, लेकिन वह “दिल मांगे मोर“ वाले जो थे। कड़ी चढ़ाई होने के बावजूद विक्रम अपने साथियों के साथ इस चोटी पर कब्जा करने में कामयाब रहे। जीत का कारवां यहीं नहीं रुका। 4875 की चोटी की ओर आगे बढ़ते हुए उन्होंने दुश्मन को ललकारा। उनके साथ लेफ्टिनेंट अनुज नैयर भी थे। अचानक पाकिस्तानी सैनिकों ने अंधाधुध फायरिंग शुरु कर दी। उन्होंने देखा कि उनके साथी डेंजर जोन में हैं तो वह तेजी से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर शेर की तरह टूट पड़े औऱ उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

मिशन लगभग पूरा हो चुका था। इसी बीच विक्रम की नजर अपने जूनियर साथी लेफ्टीनेंट नवीन पर पड़ी। एक विस्फोट में वह बुरी तरह जख्मी हो गये थे।  विक्रम अपने साथी को कंधे पर लेकर आगे बढ़ ही रहे थे, तभी एक छिपे हुए पाकिस्तानी सैनिक की गोली उनकी छाती में आ लगी। वह खून से लथपथ थे, लेकिन उनका हौंसला नहीं टूटा। उन्होंने साथी को सुरक्षित जगह पहुंचाया और बचे पाकिस्तानियों पर टूट पड़े. अपनी आखिरी सांस लेने से पहले वह तिरंगा लहरा चुके थे।

कारगिल के बाद अदम्य साहस और पराक्रम के लिए कैप्टन विक्रम बत्रा को युद्ध काल के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र(मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। शेर की तरह अपने दुश्मन का शिकार करने के लिए ही उनके साथियों द्वारा उन्हें ‘शेरशाह' का नाम दिया गया। उनकी आवाज में 'ये दिल मांगे मोर' जैसे कोड-वर्ड युद्ध के दौरान गूंजते रहे। दुश्मन से जूझते हुए वे कहते ‘हमारी चिंता मत करो, अपने लिए प्रार्थना करो। उनके इन शब्दों को देश के लोग आज भी अपने होठों पर सजाए फिरते हैं। आखिरी सांस तक जोश और जज्बे से लबरेज रहने वाले इस युवा अमर-शहीद को देश आज शत-शत नमन करता है।

210 से ज्यादा देशों में देखी गई विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित "शेरशाह" मूवी, अमेज़न प्राइम की नंबर 1 पॉपुलर फिल्म

कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त हुए पालमपुर के शेर विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर ट्रेलर आने के बाद से ही माहौल बना हुआ था। लोग कारगिल युद्ध के हीरो, अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे। प्रोड्यूसर करण जौहर को ये अंदाजा तो ज़रूर रहा होगा कि उनकी ये फिल्म बहुत ज़ोरदार हल्ला मचाने वाली है, लेकिन हिमाचल के सपूत की कहानी इतना हल्ला मचा देगी उसका अंदाजा उन्हें भी नहीं रहा होगा।
परम वीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा के जीवन रूपांतरण फिल्म ‘शेरशाह’ ने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म अमेज़न प्राइम पर फिल्म देखे जाने के नए-नए रिकॉर्ड बना डाले हैं।शूरवीर कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनाई गई इस फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों से प्यार मिला। करण जौहर ने आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में ‘शेरशाह’ के कुछ रिकॉर्ड शेयर किए जो अपने आप में बहुत बाद कमाल हैं।कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य को इस फिल्म द्वारा 210 से ज्यादा देशों में देखा गया और भारत के 4100 से ज्यादा शहरों और कस्बों से इस फिल्म को दर्शक मिले। और इतना ही नहीं, ‘शेरशाह’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है।

हिमाचल के शूरवीर की कहानी को फिल्म पर उतारने वाले प्रोड्यूसर करण जोहर ने अपनी पोस्ट में इन रेकॉर्ड्स का एक क्रिएटिव शेयर करते हुए लिखा, “शेरशाह’ के लिए जो प्यार और सम्मान बरसा उसके लिए आभारी हूं, भावुक हूं और उत्साहित हूं। इतिहास में दर्ज होने वाली इस विरासत को दर्शाना मेरे लिए एक सम्मान रहा”

त्रिलोक कपूर सहित अन्यों ने कैप्टन विक्रम बत्रा को किया याद

परमवीर चक्र से नवाजे गए, शेरशाह के नाम से विश्व भर में मशहूर पालमपुर के वीर सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा को उनकी जयंति पर आज याद किया गया। हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क मनोज रत्न, भारत विकास परिषद के पालमपुर शाखा अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा, शाखा सचिव नरेंद्र दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिला पालमपुर के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, जिला व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राजकुमार मंगलानी, युवा मोर्चा के चंदन शर्मा, पूर्व प्रधान संजय कुमार, नगरनिगम में भाजपा प्रत्याशी रहे जयकिशन, पूजा शर्मा, पूनम शर्मा, लक्ष्मी मेहता, मीनू, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments