Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला में वीरवार को गिरी 8 मंजिला ईमारत

शिमला,रिपोर्ट

शिमला कच्ची घाटी में वीरवार शाम को एक 8 मंज़िला भवन  गिर गया। इस 8 मंजिला भवन के गिरने से आस-पास के दर्जन भर अन्य भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। दर्शन कॉटेज नामक इस भवन में फ्लैट बनाकर बेचे गए थे। इस भवन की चपेट में आने से दूसरी दो मंजिला बिल्डिंग भी गिर गई है जबकि साथ लगते दर्जन भर भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।


बता दें कि शिमला में 4 मंजिला से अधिक भवन बनाने की मंजूरी नहीं है। अब तो एनजीटी ने अढ़ाई मंजिल से अधिक इमारत बनाने पर रोक लगा दी है। फिलहाल भवनों को खाली करवा दिया गया है। इस बिल्डिंग को भी खाली कर दिया गया था जिस कारण से बड़ा हादसा जानी नुकसान टल गया।

Post a Comment

0 Comments