Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर में निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम ने दिया नोटिस,4 सितंबर को अपना पक्ष रखने को कहा

पालमपुर , प्रवीण शर्मा

पालमपुर में बार्ड आईमा में एक निर्माण मामले को लेकर नगर निगम द्वारा दो नोटिस भेजकर कार्य को अवैध करार दिया है। जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को आईमा सुग्घर में एक निर्माण को लेकर उसे अवैध करार देते हुए कार्य को रोकने का नोटिस नगर निगम द्वारा भेजा गया था । 
लेकिन ऐसा न हो कर नगर निगम के अनुसार वह कार्य बदस्तूर जारी रहा तथा इसी विषय को लेकर 31 अगस्त को पुनः नगर निगम द्वारा नोटिस भेजकर अवगत करवाया गया और चार सितंबर को अपना पक्ष रखने के लिए नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होने के लिए संबंधित को कहा गया है।
 जैसा की सर्वविदित है कि यह मामला कुछ समय पहले काफी सुर्खियों में रहा था तथा इस विषय को लेकर पालमपुर में राजनीति भी काफी गर्माई थी। मामले में उपमहापौर के विरुद्ध लड़ाई झगड़े के आरोप भी लगाए गये थे। ऐसे में अब नगर निगम द्वारा नोटिस भेजने से पुनः पालमपुर में यह राजनीति गर्मा सकती है। 

क्या कहते हैं विनय धीमान कमिश्नर नगर निगम पालमपुर।

इस विषय पर नोटिस में आने पर जांच एजेंसी द्वारा छानबीन की गई तथा पाया गया कि अवैध निर्माण वहां पर किया जा रहा है और उसकी किसी तरह से अप्रूवल भी नहीं ली गई है। जिसको लेकर नोटिस भेजा गया था और कार्य रोकने के लिए कहा गया था। लेकिन कार्य नहीं रोका गया और अब पुनः नोटिस भेजकर 4 सितंबर को सम्बंधित को अपना पक्ष रखने की बात कही गई है।

Post a Comment

0 Comments

 चंबा के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी होगी दूर